गुरुग्राम, 9 अगस्त (हप्र)
जिला मुख्यालय नूंह शहर की महिलाएं इन दिनों खासी परेशान हैं। महिलाओं की परेशानी शहर में आने वाला दूषित पानी है। जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। दूषित पानी सप्लाई से नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को लघु सचिवालय नूंह पहुंचकर न केवल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि मटका फोड़कर विरोध भी दर्ज कराया।
नूंह शहर के वार्ड-7 की महिलाओं का कहना है कि पिछले करीब दो-ढाई महीने से उन्हें जो पानी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा सप्लाई किया जा रहा है, वह पीने योग्य नहीं है। दूषित जल होने की वजह से कई प्रकार की चरम रोग से संबंधित बीमारियां हो रही हैं तथा उल्टी-दस्त जैसी शिकायत भी बच्चों व बुजुर्गों में हो रही है। कई बार इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद सहित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया, लेकिन किसी के कान पर भी जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन ने जल्दी ही उनकी पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया तो वह कोई भी बड़ा कदम उठा सकती है।