पेरिस, 10 अगस्त (भाषा)
Paris Olympics: भारत की रीतिका हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में शनिवार को यहां हंगरी की बर्नाडेट नैगी को शिकस्त दी।
इस भारवर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली पहलवान 21 साल की रीतिका ने शुरुआती मुकाबले को 12-2 से तकनीकी श्रेष्ठता से अपने नाम की।
रीतिका पहले पीरियड में 4-0 से आगे थी लेकिन उन्होंने दूसरे पीरियड में शानदार प्रदर्शन कर हंगरी की पहलवान को ज्यादा मौके नहीं दिये। अंतिम आठ में उनके सामने शीर्ष वरीयता प्राप्त किर्गिस्तान की एइपेरी मेडेट क्यजी की मुश्किल चुनौती होगी।