चंडीगढ़, 10 अगस्त (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने स्मार्ट सिटी घोषित किए गए फरीदाबाद व करनाल को लेकर श्वेत-पत्र जारी करने की मांग की है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया था। इनमें हरियाणा के ये दोनों शहर भी शामिल किए थे। फरीदाबाद शहर के हालात देखकर स्पष्ट हो जाता है कि स्मार्ट के नाम पर अधिकारियों व नेताओं की तो जेब भर गई लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला। शनिवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सैलजा ने कहा कि करोड़ों रुपये पानी में बहाकर भी लोगों को गंदगी के ढेर मिल रहे हैं। टूटी-फूटी सड़कों में हिचकोले खाने को मिल रहे हैं।