शिमला,10 अगस्त (हप्र)
शिक्षा विभाग में रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने शनिवार को शिमला के चौड़ा मैदान में रोष रैली निकाली। रोष रैली निकाल रहे शारीरिक शिक्षकों ने सरकार से शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की।
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अध्यापक संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत का कहना है कि प्रदेश में करीब 22 से 25 हजार शारीरिक शिक्षक बेरोजगार हैं। इनमें से कुछेक ने तो 45 साल की उम्र पूरी कर ली है। ये लोग सरकारी नौकरी की पात्रता खो चुके हैं। सैंकड़ों बेरोजगार शिक्षक 40 साल की उम्र के करीब। करीब दो दशकों से रोजगार का इंतजार कर रहे इन बेरोजगार शिक्षकों की सुनवाई नहीं हो रही। गौरतलब है कि ये शिक्षक बीचे कुछ दिनों से शिमला में धरने पर हैं।
संघ का कहना है कि शिक्षा विभाग में 870 शारीरिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई। मगर मामला अदालत तक पहुंच गया। अब अदालत से मामले का निपटारा हो चुका है। लिहाजा सरकार को इन पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करनी चाहिए।
संघ का कहना है कि ऐसा न करने की स्थिति में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरना देंगे।