नारनौल, 10 अगस्त (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व सैशन जज राकेश यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल के 10 सालों में दक्षिण हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए थे, चाहे महेंद्रगढ़ के पाली में केंद्रीय विश्वविद्यालय या मीरपुर रेवाड़ी में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय हो या रेवाड़ी में सैनिक स्कूल या नारनौल के पटीकरा में दूसरा आयुष विश्वविद्यालय हो, चाहे क्षेत्र के अंदर नए-नए स्कूल व कॉलेज खोलने के कार्य हो या क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना, यह सब कांग्रेस पार्टी और उसके 2004 से 2014 तक हरियाणा में मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ही देन हैं। वे आज अपने कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ जिला प्रभारी दिनेश ठेकेदार भी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रभारी दिनेश यादव ने कहा कि आज भाजपा की सरकार प्रदेश की जनता को बरगलाती है कि कांग्रेस के 75 सालों में कुछ नहीं हुआ, जबकि असलियत जनता के सामने है। वास्तविकता यह है कि कांग्रेस के समय में जो कार्य हुए भाजपा की सरकार उनका मेंटेनेंस भी नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए, चाहे मणिपुर की घटना हो, या जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का धरना प्रदर्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी महिलाओं के सम्मान में एक शब्द भी बोलने का काम नहीं किया। एआईसीसी प्रभारी गोपाल सिंह ने अग्निवीर योजना को क्षेत्र के युवाओं के लिए धोखा करार देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को पूरी तरह खत्म कर डस्टबिन में डाल दिया जाएगा। पूर्व न्यायाधीश राकेश यादव ने कहा कि पिछले 10 सालों में शहर की इतनी बुरी हालत के जिम्मेदार सिर्फ भाजपा सरकार और उनके जन प्रतिनिधि हैं। इस अवसर पर इस अवसर पर सह-प्रभारी अनिल एडवोकेट, महेंद्रगढ़- भिवानी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बूथ मैनेजमेंट के इंचार्ज अरुण सर्राफ, कांता यादव, राज बडेसरा, रविंद्र गुप्ता नूनी वाला, नंदलाल सैनी, संजय गर्ग, सरदार हैप्पी सिंह, धर्म सिंह सैनी, बिट्टू सरदार आदि भी उपस्थित रहे।