रेवाड़ी, 10 अगस्त (हप्र)
आदर्श गांव नाहड़ के शहीद स्मारक पर शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मेजर डा. टीसी राव ने उत्कृष्ट एवं होनहार छात्रों को सम्मानित किया और उन्हें सफलता के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। अध्यक्षता शहीद एवं पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर अमरसिंह यादव ने की। मंच संचालन समिति के संयोजक डा. जयभगवान भारद्वाज ने किया। डा. टीसी राव ने प्रतिभावान अजय यादव, उषा यादव, रितु भारद्वाज, ज्योति यादव, अंशु यादव, ललिता शर्मा, अलका शेखावत, पूजा कुमारी, प्रिया यादव, हर्षित यादव, जोगिंद्र, प्रकाश, रूबी नाहड़ को शिक्षा एवं खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
पूर्व न्यायाधीश ओमप्रकाश नाहड़ ने कहा कि प्रतिभा गांव में जन्म लेती है और शहर में विकास होता है। संरक्षक कर्नल सहीराम यादव ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष महाबीर सिंह यादव, कै. रामकिशन भारद्वाज, रोशन लाल शर्मा, सूबेदार मे. रामकुमार यादव, हरिसिंह यादव, सरपंच महेंद्र सिंह यादव, सूबेदार मे. जीतराम शर्मा नंबरदार, सूबेदार मे. रामौतार यादव, शिव सहाय यादव, नरेश कुमार भारद्वाज, बृजराज शेखावत, विजय कुमार, हेमचंद्र यादव, संतलाल, बीरभान, वेदप्रकाश, बच्चन सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।