झज्जर, 10 अगस्त (हप्र)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी द्वारा दी जा रही पांच गारंटी को फिर से दोहराया है। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा, निशुल्क बिजली, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को 1000 रुपये हर माह देने की गारंटी है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर तीन गारंटीयों पर काम किया जाएगा। सुनीता केजरीवाल बेरी की अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने हर पार्टी को मौका दिया है लेकिन इस बार प्रदेश की जनता को हरियाणा के लाल केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को भी मौका दिया जाना चाहिए। ताकि प्रदेश के जो मूलभूत सुविधाओं को लेकर बिगड़े हालात हैं उनको ठीक किया जा सके। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सुनीता केजरीवाल के सुर में सुर मिलाते हुए कहां की आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके भी दिखती है। इस बात का मॉडल दिल्ली और पंजाब है। जहां आम आदमी पार्टी ने जो वायदे किए थे उन सभी को पूरा किया है। उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता से जड़ से उखाड़ फेंकने का भी आवाहन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए इससे ज्यादा और सोचनीय बात क्या होगी कि ओलंपिक पदक विजेता का गांव भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस मौके पर आप नेता अश्वनी दुल्हेड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने भी जनसभा को सम्बोधित कर आप के समर्थन में सहयोग की अपील की।