उचाना (जींद), 10 अगस्त (हप्र)
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की किसी बात का समर्थन किया है। शनिवार को विनेश फोगाट के मामले में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की बूात का समर्थन करते हुए कहा कि हुड्डा का कहना है कि अगर उनकी चलती है तो खिलाड़ी को राज्यसभा में भेजेंगे। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस, जजपा या उससे अलग कोई भी लोग हों, सभी निर्दलीय विधायक एक होकर फैसला लें कि विनेश फौगाट को राज्यसभा में भेजेंगे। बस विनेश फोगाट यह फैसला कर ले कि वह राज्यसभा चुनाव लड़ेंगी और राज्यसभा की एमपी बनेंगी और ओलम्पिक में भी अगला मेडल लेकर आएंगी। बीरेंद्र सिंह शनिवार को उचाना के सफाखेड़ी गांव में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
दुष्यंत को दी बड़ी चुनौती
बीरेंद्र सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि दुष्यंत कहते हैं कि वह उचाना से चुनाव लड़ेंगे, कहीं बीरेंद्र सिंह का परिवार उचाना छोड़कर न भाग जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुष्यंत को उनका जवाब है कि 2019 में 90-92 हजार वोट लेने वाले चौटाला इस बार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे।