पलवल (हप्र)
जिले के गांव मोहरू का नंगला बच्चों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस झगड़े में 3 लोगों को गंभीर चोटें लगी जबकि कई अन्य भी घायल हुए हैं। हसनपुर थाना पुलिस ने गांव के ही निवासी 13 नामजद सहित 35 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोहरू का नंगला गांव निवासी सलीम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बच्चों को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसका उन्होंने बीच-बचाव करके अलग-अलग कर दिया था। लेकिन उसके बाद गांव के ही निवासी जानू, युनूस, बल्ले, मौसम, लियाकत, जमील, जाहिद, इजाजूल, हारीस, मंसूल अली, सत्ताक, अजरू, रासीद व जानू के अलावा जानू के दो लड़के, लियाकत के दो लड़कों सहित 30-35 आदमी हाथों में लाठी, डंडा व सरिया लेकर उसके घर पर चढ़ आए और आते ही उसके परिवार वालों पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्हें बचाने आए हाकम, खलील व समीम को भी गंभीर चोटें आई हैं। झगड़े में उनके परिवार के आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरुष घायल हो गए।