सोनीपत, 10 अगस्त (हप्र)
जोत महोत्सव धर्म एवं आस्था का प्रतीक है, जिसे पंजाबी समुदाय सदियों बाद भी निभा रहा है। श्रावण मास में मोक्षदायिनी मां गंगा में स्नान करने से श्रद्धालुओं के जीवन का कल्याण होता है। हरिद्वार में सोनीपत जोत महोत्सव पर शनिवार को शिव गंगा सेवा समिति, जय हनुमान सेवा समिति, हर-हर गंगे सेवा समिति, जय श्री हनुमत सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने अपने संबोधन में व्यक्त किए। शोभायात्रा में भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि सावन जोत महोत्सव की परंपरा हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बंटवारे से पूर्व से चली आ रही है और उस समय मुल्तान से श्रद्धालु जोत लेकर मां गंगा के चरणों में रौद्ररूप के शांत रखने की कामना लेकर आते थे ताकि नदियों में बाढ़ से तबाही न हो। उन्होंने कहा कि मां गंगा सभी नदियों की देवी है, इसलिए गंगा में डुबकी लगाने से सभी तीर्थों के पुण्य का लाभ मिलता है। जय हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में नंगली बेला आश्रम से निकली शोभायात्रा को देखने के लिए बाजारों में जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में निगम पार्षद हरिप्रकाश सैनी, मुनिराम ठोलेदार, मुकेश बत्रा, संजीव वलेचा, महेश लूथरा, राजेंद्र गोयल, अशोक गर्ग, शिव आहूजा, राजकुमार, बिहारी अरोड़ा, धर्मबीर जाहरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।