नयी दिल्ली (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक स्वचालित ट्रैक उपकरण से मिली चेतावनी के कारण एक रेल दुर्घटना टल गई। अधिकारियों ने बताया, ‘सीमांचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या एस-3 के पहिये के एक्सल में बहुत अधिक तापमान पाया गया। ट्रेन को अगले स्टेशन जिगना पर रोका गया और यात्रियों को अन्य डिब्बों में ले जाने के बाद डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया।’ हादसा टल गया, लेकिन यात्रा में पांच घंटे का विलंब हुआ।
यूपी में मालगाड़ी का इंजन और दो डब्बे पटरी से उतरे
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के शक्तिनगर में एक मालगाड़ी का इंजन और दो डब्बे पटरी से उतर गये। यह घटना बिजली परियोजना के रेल पथ पर हुई।