बरनाला, 11 अगस्त (निस)
नयी टेंडर नीति के विरोध में पल्लेदारों ने एेलान किया है कि वे सोमवार 12 अगस्त को मानसा के डीसी के आवास के बाहर चक्का जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। संगठन के प्रदेश नेता शिंदरपाल सिंह, पल्लेदार यूनियन के अध्यक्ष हैप्पी सिंह ने कहा कि वे काफी समय से ठेकेदारी सिस्टम को बंद करने की मांग को लेकर संगरूर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज तक किसी नेता ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मांग की कि पंजाब की खाद्य एजेंसियों में ठेकेदारी सिस्टम खत्म किया जाए, मजदूरों को काम की गारंटी दी जाए, ईपीएफ और ईएसआई राशि जमा करवाई जाए, पल्लेदार मजदूरों के लिए बोर्ड बनाकर रेट तय किए जाएं, पल्लेदार मजदूरों को कानून के मुताबिक जरूरी सुविधाएं दी जाएं।