हिसार, 11 अगस्त (हप्र)
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि आज हम उत्पादन बढ़ाने के लिए खेतों में अंधाधुंध खाद व कीटनाशकों का प्रयोग कर रहे हैं। इससे जमीन की उर्वरा शक्ति कम होने के साथ-साथ कैंसर, शुगर व हार्ट अटैक जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर हमें भावी पीढ़ियों को शुद्ध जल, भोजन व हवा उपलब्ध करवानी है तो प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा।
वह रविवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित प्राकृतिक कृषि संवाद कार्यक्रम में किसानों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में आज हरियाणा के किसानों के बीच आकर मुझे अच्छा लग रहा है। उन्होंने प्राकृतिक खेती के लिए तैयार होने वाले जीवामृत को तैयार करने की विधि भी बताई। उन्होंने बताया कि इसे तैयार करने में गाय का गोबर, बेसन, गुड़, मिट्टी ही प्रयोग होती है। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।