रोहतक, 11 अगस्त (निस)
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं को देश के इतिहास के बारे में जागरूक करने के लिए शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला विकास भवन से पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों की कुर्बानियों से ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज सेना के जवान सीमा पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। हरियाणा से भारतीय सेना में लगभग 11 प्रतिशत जवान देश की सुरक्षा में दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने ऐसे वीर जवानों की माताओं को भी नमन किया जिन्होंने अपने लाडलों को देश सेवा के लिए भेजा है। युवाओं को देश के इतिहास के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में जिला स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश को संविधान के रूप में विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया। भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका ने कहा कि अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान से देश को आजादी मिली। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश, राजकमल सहगल, एडवोकेट चेतना अरोडा, रमेश भाटिया, दीपू नागपाल, विकास बंसल, मनोज कुमार मौजूद रहे।