नयी दिल्ली/हमीरपुर, 12 अगस्त : सोमवार को दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश में अग्निकांड के दो भीषण हादसे हुए। पहले मामले में बाहरी दिल्ली के बादली औद्योगिक क्षेत्र में जींस बनाने की एक फैक्टरी में सोमवार की सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के संबंध में सुबह सात बजे फोन से सूचना मिली जिसके बाद 15 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला इमारत के भूतल पर लगी आग पर पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कपड़े और ‘फर्नीचर’ समेत कई सामान आग में जल गए। उन्होंने बताया कि शीतलन कार्य किया गया। अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उधर, हमीरपुर जिले में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के एक गोदाम में भीषण आग लगने से उसमें रखे लाखों रुपये के उपकरण जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, अणु क्षेत्र में स्थित गोदाम में कई ट्रांसफार्मर, मीटर, तेल और अन्य बिजली के उपकरण रखे थे। तेल के डिब्बों में विस्फोट होने के कारण आग फैल गई और दमकल विभाग के दलों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने एहतियात के तौर पर हमीरपुर और अणु के बीच यातायात रोक दिया। बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग के कारण हुए नुकसान की अभी सटीक जानकारी नहीं है लेकिन विभाग को लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (भाषा)