सफीदों (निस) : कांग्रेस की ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ बैनर के साथ आयोजित पदयात्रा के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ ‘हिसाब का लेनदेन’ करने को पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू मोर के नेतृत्व में कई भाजपाई पिल्लूखेड़ा मंडी में जम गये। तनाव की आशंका के दृष्टिगत पुलिस ने उन्हें मुख्य रास्ते से हटाकर नई अनाज मंडी के शैड के नीचे बैठने को कहा जहां वे जिला जींद में भाजपा सरकार के दौरान हुए विकास का ‘चिट्ठा’ लेकर घण्टों बैठे रहे। पूर्व जिला अध्यक्ष राजू मोर ने बताया कि दीपेंद्र की टीम को संदेश भिजवा दिया गया था कि वे भाजपा की सरकार में जिला जींद में हुए विकास का पूरा विवरण लेकर आए हैं लेकिन दीपेंद्र नहीं आये।
सरकार के शासनकाल में जिला जींद में हुए विकास का हिसाब दे दें और हमारा हिसाब ले लें लेकिन कांग्रेस की टीम की तरफ से विकास के हिसाब के लेनदेन को लेकर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कांग्रेसी विधायक सुभाष गांगोली की टीम से केवल इतना संदेश प्राप्त हुआ कि उनका कार्यक्रम न खराब करें जिसके जवाब में, राजू मोर के अनुसार, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी का कार्यक्रम खराब करने की नीयत से नहीं आए बल्कि कांग्रेस की भ्रामक मांग पर अपनी सरकार के कार्यकाल में विकास का पूरा चिट्ठा लेकर अपना हिसाब देने को आए हैं। दीपेंद्र बाजार से सीधे रेल फाटक तक पैदल निकल गए जबकि भाजपाई देर सांय तब तक मंडी में बैठे रहे। राजू मोर ने कहा कि बौखलाए कांग्रेसी नेताओं को भ्रामक ड्रामेबाजी से बाज आना चाहिए। इस मौके पर संजय बिट्टा प्रतिनिधि सफीदों नगरपालिका,अखिल गुप्ता वाईस चेयरमैन, सतीश हथवाला वाईस चेयरमैन, मण्डल अध्यक्ष रामफल मोरखी, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण खातला, मण्डल अध्यक्ष नीरज, गौरव भारद्वाज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, राकेश चेयरमैन, मुवाना सरपंच श्यामलाल, विकास मुवाना पार्षद, पवन लाठर पार्षद व चन्द्रभान वाईस चेयरमैन उपस्थित थे।