फरीदाबाद, 12 अगस्त (हप्र)
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि आज हम यहां पर सुख एवं चैन के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं, क्योंकि हमारी सेना के जवान सरहदों पर डटकर सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आज एसजीएम नगर में आयोजित तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह यात्रा पटेल चौक से प्राम्भ होकर बड़खल झील पर जाकर समाप्त हुई। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को दूध से अभिषेक कराकर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया।
सीमा त्रिखा ने कहा कि देश की आजादी में जितने भी लोग शहीद हुए इनकी वजह से हमारे देश को स्वतंत्रता मिली। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत और विभाजन विभीषिका के रूप में हर शहीद की समृद्धि में झील के किनारों पर 1800 पौधे स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घरों, कोठियों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, फैक्टरियों सहित तमाम कार्यालयों पर आगामी 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहरायें। तिरंगा यात्रा में अमित आहूजा, शोभित अरोड़ा, हरिंदर भड़ाना, पंकज सिवाल, अनिकेत सिंह, विराट कथूरिया, सुशील सेतिया, प्रवीण चौधरी, खुशबू सिंह, सुदेश शर्मा, शालिनी मंगला, महंत मुनिराज जी महाराज, महंत ललित गिरि गोस्वामी, संजीव आर्य, चमन गर्ग, विपिन तंवर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।