चरखी दादरी, 12 अगस्त (हप्र)
भाजपा सरकार ने अपने दस साल के शासनकाल में कुछ नहीं किया। भाजपा के नेता जुमलेबाज हैं। दस साल बाद अब विधानसभा चुनाव में फिर से धोखा मत खाना। अब हमें सरकार व व्यवस्था बदलनी है और कांग्रेस की सरकार बनते ही क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे। यह बात कांग्रेस नेता व यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अनिल धनखड़ ने सोमवार को गांव रासीवास में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत ग्रामीणों से मिलते हुए कही।
अनिल धनखड़ ने आमजन से कहा कि भाजपा सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। पीपीपी के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने घोषणापत्र में किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा उसे भूल गई। अनिल धनखड़ ने विकास का वादा करते हुए ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होगी, किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पर्ची खर्ची बंद करने का दावा किया जा रहा है धरातल पर स्थिति इसके विपरीत है।