चंडीगढ़ : भारत का चुनाव आयोग सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डाॅ. एसएस संधू के नेतृत्व में आयोग की टीम ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल आयोग की टीम को रिसीव करने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। टीम सीधे जम्मू-कश्मीर से आई थी। हरियाणा में विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम सितंबर में ही जारी होने की उम्मीद है। आयोग की टीम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हरियाणा के सभी मंडलायुक्तों, रेंज के एडीजीपी/आईजी, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पंकज अग्रवाल ने आयोग को तैयारियां की जानकारी दी। -ट्रिन्यू/चित्र : प्रेट्र