कैथल (हप्र) : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित युवा दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैणी द्वारा कैथल निवासी सरकारी आईटीआई जींद मे कार्यरत डीएमएम अनुदेशक चूड़िया राम को राज्य उद्यमी द्रोण अवार्ड से नवाजा है। चुड़िया राम को सरकार द्वारा 5100 रुपये का चैक और प्रमाण पत्र दिया गया है। बता दें कि चुड़िया राम पैरा ओलंपिक के लंबी कूद के खिलाड़ी भी रह चुके हैं। यह पुरस्कार विभाग द्वारा उनके विद्यार्थी द्वारा उद्यमिता क्षेत्र में अव्वल कार्य करने के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे दूसरे अनुदेशकों को भी बल मिलेगा। उसने बताया कि उनके द्वारा प्रशिक्षण दिए गए विद्यार्थी मोहित ने एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट का जींद में उद्योग स्थापित किया है। वे पिछले करीब 10 सालों से विद्यार्थियों के हुनर को निखारने में जुटे हैं। वे विद्यार्थियों को अव्वल स्तर के प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हैं ताकि उनको किसी का सहारा न लेना पड़े तथा न ही सरकारी नौकरी की ओर भागना पड़े। उन्होंने सम्मान के लिए सीएम नायब सिंह सैनी, आईटीआई जींद के प्रधानाचार्य अनिल गोयल, महानिदेशक डा. विवेक अग्रवाल व संस्थान की पूरी टीम का आभार जताया।