नारनौल, 13 अगस्त (हप्र)
स्थानीय लघु सचिवालय में मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का धरना 19वें दिन भी जारी रहा। धरने पर एकत्रित कर्मचारियों ने थाली कटोरी बजाते हुए महाबीर चौक तक प्रदर्शन किया तथा दुकानदारों व राहगीरों से भीख मांगी। इस अवसर पर कर्मचारियों ने जनता को बताया कि सरकार द्वारा जान बूझकर हमारें को सडक़ों पर उतारने का काम किया है। हम 19 दिन से आंदोलनरत है, जिसके कारण पिछले महीने को वेतन भी नहीं मिला हैं, क्योंकि हमारा वेतन बनाने वाले कर्मचारी भी एनएचएम में ही कार्यरत है तथा वह भी आंदोलन में ही शामिल है। वेतन नहीं मिलने के कारण हमारा परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है, इसलिये सरकार की अनदेखी के कारण हमें भीख मांगने पर मजबूर किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष डा. पुष्पेन्द्र ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा कोरोना कॉल में जनता से ताली और थाली बजवाकर बेवकूफ बनाया गया कि ताली और थाली से हमने कोरोना जैसी महामारी को भगा दिया, जबकि असलियत में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सैनिकों द्वारा अपने माता-पिता व बाल-बच्चों को भूलकर कोरोना को भगाने का काम किया था। आज वही स्वास्थ्य सैनिक एनएचएम कर्मचारी थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं।