चरखी दादरी, 13 अगस्त (हप्र)
रेसलर विनेश फोगाट का ओलंपिक में फाइनल से ठीक पहले वजन बढ़ने की वजह से डिसक्वालीफाई होना सरकारी तंत्र का फेल होना दर्शाता है। खिलाड़ियों के साथ गई टीम आखिर क्या कर रही थी कि उन्हें इसका पता ही नहीं चला। ऐसे में विनेश के साथ हुई साजिश में टीम पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल धनखड़ ने मंगलवार को हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत गांव बिरहीं कलां में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से प्रदेश की बागडोर भाजपा के हाथ में देने के बावजूद आज हमें विकास को तरसना पड़ रहा है। देश-प्रदेश में कहीं विकास नजर नहीं आ रहा। बेरोजगार युवा और किसान अपने हक के लिए मांग उठाते हैं तो उन पर लाठियां चलाई जाती हैं। यदि भाजपा को सत्ता से बाहर करना है तो कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाना होगा और देखना कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रदेश में फिर से विकास की झड़ी लगेगी, सभी को समान अधिकार मिलेंगे।