बीबीएन (निस) : शिक्षा खंड पट्टा महलोग के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट बेजा में खेली गई तीन दिवसीय अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर जिला परिषद् की सदस्य रीना चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाली टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इससे पूर्व प्रधानाचार्य निरुपमा अग्निहोत्री, शिक्षकों व खेल आयोजकों ने उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्कूलों की टीमों द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे जीवन में नशे से दूर रहें। खेल प्रभारी गोविंद ठाकुर ने बताया कि तीन दिवसीय इस खेल स्पर्धा में पट्टा महलोग शिक्षा खंड के 12 स्कूलों के 175 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कबड्डी में मन्धाला स्कूल विजेता व गोयला स्कूल उप विजेता घोषित किया गया। वॉलीबाल में गोयला स्कूल ने खिताब अपने नाम किया। खो-खो में गुनाई व कोट बेजा स्कूल बराबरी पर रहे। बैडमिंटन में मसुलखाना स्कूल प्रथम व गोयला स्कूल की टीम ने दूसरे स्थान पर रही। मार्च पास्ट में मेजबान स्कूल कोट बेजा ने पहला व गोयला स्कूल की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य निरूपमा अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के समक्ष स्कूल के खेल के मैदान के लिए धनराशि की मांग की।