समराला, 13 अगस्त (निस)
सेंटिनल इंटरनेशनल स्कूल समराला में हर साल की तरह इस साल भी प्रिंसिपल डॉक्टर पूनम शर्मा और स्कूल प्रबंधक अमृतपाल कौर की अगुवाई में तीज का त्योहार मनाया गया। तीज उत्सव की शुरुआत चीफ गेस्ट वॉइस ऑफ पंजाब गुरकीरत कौर के स्वागत से हुई। छात्राओं के साथ-साथ उनकी माताओं ने भी इस त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पंजाबी संस्कृति की समृद्ध विरासत को उजागर करते हुए झूले डाले गए। गिद्दा, बोलियां और सावन से संबंधित लोकगीत भी गाए गए। इसके साथ-साथ कुछ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। अव्वल रहने वाली माताओं को टाइटल्स के साथ सम्मानित किया गया। मिस तीज, सुंदर परिधान, बेस्ट मेहंदी आदि पुरस्कार दिए गए। प्रिंसिपल डॉक्टर पूनम शर्मा और मैडम अमृतपाल कौर ने सभी पंजाबी महिलाओं को तीज के इस त्योहार की ढेरों शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तीज का त्योहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पंजाबी संस्कृति की समृद्ध विरासत से जुड़े रहना चाहिए और इस पंजाबी विरासत को और भी बेहतर बनाना चाहिए।