राजपुरा (निस) : सुप्रीम कोर्ट की ओर से वाल्मीकि समाज को 12.05 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला देने के फैसले के खिलाफ कुछ जत्थेबंदियों की ओर से 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान करने को गलत बताते हुये वाल्मीकि समाज ने अपने आप को इस बंद से दूर रखने का फैसला लेते हुए एसडीएम राजपुरा को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय मजदूर यूनियन नगर कौंसिल के प्रधान जसवीर सिंह जस्सी व जय भीम मंच के प्रधान सुखजिंदर सुक्खी ने बताया कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की ओर से वाल्मीकि समाज को कोटे के भीतर कोटा देने का फैसला आया है। उसके विरोध में कुछ जत्थेबंदियों ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है, जिससे वे सहमत नहीं है। वाल्मीकि समाज का बंद से कोई संबंध नहीं है। वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।