मंडी (निस) : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांव राजबन का दौरा कर यहां आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। इस हादसे में चार परिवार के 10 लोग लापता हो गये थे जिनमें से 9 के शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि एक अभी की लापता है। हादसे में घायल एक व्यक्ति का टांडा मेडिकल कालेज से में इलाज चल रहा है। जयराम ठाकुर ने मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने आपदा में घायल हुए व्यक्ति के परिवार से मुलाक़ात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने सभी आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री और राशन बांटा। इससे पूर्व दौरान उन्होंने थलटूखोड़ में आपदा से हुए नुक़सान का जायज़ा लिया और प्रभावितों से मुलाक़ात की। जयराम ठाकुर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी हैं। सरकार सभी प्रभावितों के पुनर्वास के लिए जल्दी से जल्दी प्रभावी कदम उठाए। केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहयोग कर रही है। केंद्रीय एजेंसियां राहत कार्यों में लगी हुई हैं। इस मौक़े पर उनके साथ मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा, जोगिंद्र नगर विधायक प्रकाश राणा, बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी और द्रंग विधायक पूर्ण चंद्र ठाकुर समेत स्थानीय नेता और पदाधिकारी भी रहे।