कुरुक्षेत्र, 13 अगस्त (हप्र)
पेरिस ओलम्पिक में देश को पदक दिलाने वाले शूटिंग खिलाड़ी सरबजोत सिंह का आज गुरुकुल में भव्य अभिनन्दन किया गया। निशानेबाज सरबजोत के आगमन पर गुरुकुल के छात्रों ने पुष्पवर्षा की। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पुष्प-गुच्छ देकर सरबजोत और कोच अभिषक राणा का स्वागत किया। ज्ञात रहे अभिषेक राणा गुरुकुल कुरुक्षेत्र के ही पूर्व छात्र हैं और गुरुकुल की शूटिंग रेंज में ही उन्होंने शूटिंग सीखी है। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप, व्यवस्थापक रामनिवास आर्य, शूटिंग कोच बलबीर सिंह, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य आदि मौजूद रहे। पत्रकारों से बात करते हुए आचार्य ने कहा कि सरबजोत ने अपने हुनर और गुरुओं के सही मार्गदर्शन के दम पर देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है, गुरुकुल में आने से यहां के छात्रों को उनसे प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि गुरुकुल में संस्कारों व नैतिक मूल्यों की शिक्षा के साथ बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है जिसका परिणाम है कि आज गुरुकुल से निकले अभिषेक राणा का शिष्य सरबजोत देश के लिए मेडल लेकर आया है। शूटिंग कोच अभिषेक राणा ने इस कामयाबी का श्रेय आचार्य व गुरुकुल कुरुक्षेत्र को दिया। उन्होंने कहा कि आचार्य द्वारा कहे गये शब्द‘ बेटे तेरे अंदर गट्स है, तू कर सकता है’ आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं और मुझे हमेशा प्रेरणा देते हैं। वहीं ओलम्पियन सरबजोत सिंह ने कहा कि वे पहली बार गुरुकुल आये हैं, मगर यहां का माहौल और बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर राष्ट्र निर्माण का कार्य आचार्य के मार्गदर्शन में बखूबी हो रहा है।