मोहाली, 13 अगस्त (हप्र)
स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए मोहाली पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व डीएसपी सिटी 2 हरसिमरणजीत सिंह बल ने किया। डीएसपी बल ने बताया कि एसएसपी दीपक पारीख के निर्देशानुसार सब डिविजन-2 की पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि आम लोगों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास कायम रहे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस पिछले कई दिनों से चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान संदिग्ध लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज निकाला गया फ्लैग मार्च गुरुद्वारा श्री अंब साहिब से शुरू हुआ और फेज-8, 9, 10, फेज-11, एयरपोर्ट रोड, आईटी सिटी से होकर गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में समाप्त हुआ। इस अवसर पर एसएचओ फेज-8 रुपिंदर सिंह, एसएचओ फेज-11 गगनदीप सिंह, थाना एयरोसिटी सिमरजीत शेरगिल और एसएचओ जसप्रीत सिंह काहलों सहित विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।