फरीदाबाद, 13 अगस्त (हप्र)
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात प्रदान की, जिसमें जिला फरीदाबाद में भी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज पंचकूला से आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से और प्रदेश के उद्योग वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा चुनाव मंत्री मूलचंद शर्मा ने विधिवत रूप से जिला फरीदाबाद की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि आज बल्लभगढ़ में करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले गवर्नमेंट को-एड कॉलेज की आधारशिला रखी गयी। इसके अलावा बल्लभगढ़ में ही नगर निगम की करीब 24.08 करोड़ की लागत से बनने वाली नई बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया गया। मूलचंद शर्मा ने बताया कि मोहना में 306.37 लाख से 3 बेस बस स्टैंड के निर्माण कार्य की आधारशिला, मोहना, फतेहपुर बिल्लौच, छांयसा, दयालपुर, सीकरी, धौज, फतेहपुर तगा, पाली, मादलपुर, सरूरपुर, तिगांव, अधाना पट्टी, भैंसरावली, कौराली और मंधावली में 153.24 लाख रुपए की लागत से एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य की आधारशिला, सेक्टर 21 डी में 21.05 करोड़ की लागत से 66 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन, खेड़ीकला में 35 लाख रुपए की लागत से सीएचसी 20 बेड का उद्घाटन, 11.75 लाख की लागत से नए जीएसटी सुविधा केंद्र का उद्घाटन, सेक्टर-23 में 100 करोड़ की लागत से जमीन सहित गवर्नमेंट कॉलेज को-एड एजुकेशन के निर्माण समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।