सोनीपत, 13 अगस्त (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने मंगलवार को विभिन्न वार्डों में 3 करोड़ 63 लाख 92 हजार रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। मेयर ने सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा के साथ मिलकर वार्ड-9 के कलावती विहार में 68 लाख रुपये की लागत से गोल्डन एरा स्कूल के सामने की आधा दर्जन गलियों को इंटरलॉकिंग टाइलों से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मेयर ने वार्ड-5 में पार्षद मुकेश सैनी के साथ मिलकर 91.56 लाख रुपये की लागत से मुरथल रोड से ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को जाने वाले मुख्य मार्ग को सीसी से पक्का करने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही कामी रोड से बाबा धाम के पीछे की तरफ जाने वाले रास्ते, श्रीराम स्कूल वाली गली काे भी 91.76 लाख रुपये की लागत से सीसी द्वारा पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि देवडू गांव की हरिजन चौपाल का 32.26 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा।
तत्पश्चात मेयर ने पार्षद मुकेश सैनी के साथ मुरथल रोड पर स्थित मामचंद कॉलोनी, गीतांजलि गार्डन के पीछे 80.34 लाख की लागत से विभिन्न गलियों को इंटरलॉकिंग टाइलों से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया।