ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 14 अगस्त
हरियाणा सरकार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के लिए बोर्ड-निगमों के चेयरमैनों के अलावा जजपा के तीन विधायकों की भी ड्यूटी लगाई है। इसी तरह सरकार को समर्थन दे रहे पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल सिंह रावत और सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा भी ध्वजारोहण करेंगे। इन सभी की ड्यूटी उपमंडल स्तर पर लगाई गई है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित मंत्रियों व सांसदों की ड्यूटी पहले से तय की जा चुकी है।
राज्यपाल यमुनानगर, मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र, स्पीकर पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी तरह कंवर पाल गुर्जर कैथल, मूलचंद शर्मा पानीपत, रणजीत सिंह फतेहाबाद, बिशम्बर वाल्मीकि चरखी दादरी, डॉ. बनवारी लाल गुरुग्राम, कमल गुप्ता हिसार, डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा जींद, सीमा त्रिखा पलवल, महिपाल ढांडा सोनीपत, असीम गोयल अम्बाला, अभय सिंह यादव फरीदाबाद, सुभाष सुधा करनाल, जेपी दलाल रोहतक, संजय सिंह नूंह, भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर सिंह भिवानी, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा झज्जर, सुभाष बराला सिरसा, कृष्ण लाल पंवार महेंद्रगढ़ और विधायक सत्यप्रकाश जरावता रेवाड़ी में ध्वजारोहण करेंगे।
बुधवार को मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से पत्र जारी करके बोर्ड-निगमों के चेयरमैन व विधायकों का भी कार्यक्रम जारी किया गया। तोशाम से विधायक किरण चौधरी लोहारू में, जजपा विधायक जोगीराम सिहाग बरवाला में, रामकुमार गौतम नारनौंद में तथा रामनिवास सुरजाखेड़ा नरवाना में ध्वजारोहण करेंगे। यहां बता दें कि ये तीनों ही विधायक भाजपा के समर्थकों में हैं। जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा तो भाजपा का मंच भी साझा करते रहे हैं।
सरकार ने 25 बोर्ड-निगमों के चेयरमैनों की ध्वजारोहण के लिए ड्यूटी लगाई है। गौसेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग सिवानी, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन दिनेश शर्मा बाढड़ा में, विमुक्त, घुमंतू जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन जय सिंह पाल रतिया में ध्वजारोहण करेंगे। जजपा छोड़कर भाजपा में आए हरियाणा एससी वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन पवन खरखौदा बादशाहपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यौन उत्पीड़न मामले में उलझे पूर्व मंत्री व पिहोवा के विधायक संदीप सिंह की असंध में ड्यूटी लगाई गई है।