यमुनानगर, 14 अगस्त (हप्र)
न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीएस शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग दे बसंती चोला, जय हो, इंडिया वाले, तेरी मिट्टी में मिल जाऊं गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। पांचवीं कक्षा के अर्णव द्वारा जलवा-जलवा गीत पर दी गई शानदार प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इसी तरह पांचवीं की सृष्टि, परिधि, दृष्टि, रौनक, रिया, युवराज, आयुष, वैष्णवी, तीसरी कक्षा के शिवांश, दसवीं कक्षा की खुशी, एंजल, जिया, काफिया, छठी की अनुषा, अनिष्ठा, जाह्नवी, हिमांशी, परिशा तथा नौवीं कक्षा की खुशी ने अपने-अपने अंदाज में प्रस्तुतियां देकर सभी को खूब आनंदित किया। प्रिंसिपल कमलेश सिक्का ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व से अवगत करवाया। न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षा के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।