पलवल, 14 अगस्त(हप्र)
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालने का उद्देश्य अमर शहीदों का याद करना है। हमारे सैनिक दिन-रात देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। वहीं पुलिस के जवान भी देश के अंदर नागरिकों की सुरक्षा करते हैं। इन्हीं जवानों के जज्बे के सम्मान में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई है। तिरंगा यात्रा देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा बुधवार को पलवल में निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहीं थी। इस अवसर पर उनके साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एसडीएम नरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ 14 अगस्त को विभाजन, विभीषिका व स्मृति दिवस के रूप में मनाने का आह्वïान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इसी के तहत देशभर में शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन भी किया।
इस दौरान पलवल के विधायक दीपक मंगला ने सभी नागरिकों से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वïान किया।
वहीं एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग दिन निकाली गई तिरंगा यात्राओं की कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा का आज आयोजन किया गया है। हर नागरिक तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई है।