चंडीगढ़, 16 अगस्त
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मनोविज्ञान विभाग के वरिष्ठ रिसर्च फेलो प्रखर श्रीवास्तव को फ्रांस की एनेसी बिहेवियरल साइंस लैब में रिसर्च कॉन्ट्रैक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रो. समीना बानो के मार्गदर्शन में शोध कर रहे प्रखर ग्लोबल इंडेक्स ऑफ सोशल कनेक्शन के विकास में योगदान देंगे। जामिया विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी।
बताया गया कि डॉ. हंस रोचा इजरमैन एवं मिगुएल सिलान के नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य संस्कृतियों में सामाजिक संबंध तथ एकाकीपन को बेहतर ढंग से समझना है, जिसमें वैश्विक दक्षिण के दृष्टिकोणों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। भारत में इस परियोजना की शोध गतिविधियों हेतु प्रखर श्रीवास्तव जिम्मेदार होंगे। इस परियोजना के निष्कर्षों का उपयोग विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तथा आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) जैसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठनों सहित व्यापक शोध समुदाय एवं हितधारकों हेतु एक पैमाना बनाने के उद्देश्य से किया जाएगा। विश्व भर में सामाजिक जुड़ाव से संबंधित वैश्विक नीतियों तथा प्रथाओं को प्रभावित करने की क्षमता इस पहल में है। एनसीआर निवासी प्रखर के पिता नरेंद्र निर्मल वरिष्ठ पत्रकार हैं, जबकि माता सुधा श्रीवास्तव गृहिणी हैं। प्रखर की बहन स्वाति भी पढ़ाई में अव्वल हैं और बहुराष्ट्रीय कंपनी में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। प्रखर की इस सफलता को लेकर अनेक प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें बधाई दी है।