रामपुर बुशहर, 16 अगस्त (हप्र)
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को किन्नौर के पूह विकास खंड की ग्राम पंचायत मूरंग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 2.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खोकपा नाला से ब्यूकसोंग संपर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। उन्होंने ठंगी पंचायत में 1.81 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाले सांकुई से छोरो संपर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास भी किया। वहीं, मूरंग झूला के समीप वाहन पार्किंग और बहाव सिंचाई योजना तिमचे का लोकार्पण किया। उन्होंने पंचायत घर मूरंग के प्रांगण में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बहाव सिंचाई योजना के बन जाने से सिंचाई के पानी की समस्या समाप्त होगी। किसानों व बागवानों को उनकी नकदी फसलों को बेहतर ढंग से तैयार करने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मूरंग पंचायत की पेयजल व मल निकासी की समस्या का निपटान भी शीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा।