रामपुर बुशहर, 16 अगस्त (हप्र)
रामपुर बुशहर उपमंडल में स्थित एसजेवीएनएल की तीन जल विद्युत परियोजनाओं नाथपा-झाकड़ी, रामपुर व लूहरी में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की खूब धूम रही। गत दिनों क्षेत्र में बादल फटने से आई बाढ़ में हुई जानमाल की क्षति के चलते इस बार के समारोह के दौरान कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना में परियोजना प्रमुख मनोज कुमार, रामपुर जल विद्युत परियोजना बायल में परियोजना प्रमुख विकास मरवाह और निर्माणधीन लूहरी जल विद्युत परियोजना के बांध स्थल पलेही में परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिमपेस्को के जवानों व एनसीसी कैडेट्स ने परेड कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तीनों परियोजनाओं के विभागाध्यक्षों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने समारोह में शिरकत की। झाकड़ी में परियोजना प्रमुख मनोज कुमार की धर्मपत्नी अनामिका कुमार, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) ईशा नेगी, लूहरी में महाप्रबंधक (आरएंडआर), अलका जायसवाल, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) संतोष कुमार दास, उप महाप्रबंधक (सिविल) महेंद्र नेगी, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) राजेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत) यादविंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।