बीबीएन,16 अगस्त (निस)
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेडू उपरला, रिया, पंजैहरा और बाह में लगभग 1.35 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा आधारशिला रखी। इस अवसर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है।
अनिरुद्ध सिंह ने नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत रेडू उपरला में 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित, ग्राम पंचायत रिया में 33 लाख की लागत से निर्मित तथा ग्राम पंचायत बाह में 33 लाख की लागत से निर्मित पंचायत घरों का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत पंजैहरा में मैरिज हॉल की आधारशिला भी रखी।ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में इस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 स्वयं सहायता समूह गठित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन समूहों को लगभग 32 करोड़ रुपये की राशि सामुदायिक निवेश एवं रिवॉलविंग निधि के रूप में तथा 50 करोड़ रुपए ऋण के रूप में देना का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों घरों के निर्माण के लिए 47 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
उन्होंने ग्राम पंचायत रेडू उपरला में खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत रिया, रेडू उपरला व बाह के नवनिर्मित पंचायत भवन के ऊपर बैठक कक्ष बनाने के लिए 15-15 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि शीघ्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने कहा कि नालागढ़ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर कांग्रेस नालागढ़ के अध्यक्ष हुसन चंद, ग्राम पंचायत रेडू उपरला की प्रधान राज कुमारी, ग्राम पंचायत पंजैहरा के प्रधान राजेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत रिया की प्रधान अनीता देवी, ग्राम पंचायत बाह की प्रधान रिशमा देवी, ग्राम पंचायत बघेरी के प्रधान बलदेव सिंह, ग्राम पंचायत रेडू उपरला उप-प्रधान मंगल सिंह, ग्राम पंचायत पंजैहरा के उप-प्रधान कृष्ण गोपाल, ग्राम पंचायत रिया के उप-प्रधान लखविन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत बाह के उप-प्रधान हीरा लाल, ट्रक यूनियन नालागढ़ के पूर्व प्रधान चौधरी विद्या रतन, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, पुलिस उपाधीक्षक नालागढ़ खजाना राम, पंचायत राज विभाग शिमला के अधिशासी अभियंता राजेश चंदेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।