मोहाली, 16 अगस्त (हप्र)
2 करोड़ 30 लाख रुपये में जमीन के बयाने की रकम हासिल करने के बाद प्लॉट की रजिस्ट्री ना करवाने और उसी प्लॉट को आगे दूसरी पार्टी को बेचकर 10 लाख रुपये हासिल करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी चंडीगढ़ के पूर्व पार्षद दविंदर सिंह बबला के रिश्तेदार हैं। आरोपियों की पहचान रूपिंदर सिंह, बलविंदर कौर, जसपाल सिंह व रणजोध सिंह सभी निवासी सेक्टर-27 ए चंडीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-70 निवासी सौरव गोयल के बयान पर फेज-1 थाने में मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ फेज-1 जगदीप सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियाें में से रूपिंदर सिंह, बलविंदर कौर व रणजोध सिंह को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जसपाल सिंह फरार है जिसकी तलाश जारी है। उक्त तीनों आरोपियों को शुक्रवार को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने सभी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
शिकायतकर्ता सौरव गाेयल ने इस मामले की शिकायत एसएसपी मोहाली को दी थी।