हिसार, 16 अगस्त (हप्र)
विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने आदमपुर मंडल, बालसमंद मंडल तथा काजला मंडल के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान भव्य ने इस दौरान आदमपुर मंडी बरसाती पानी निकासी के लिए बिछाई गई पाईप लाईन एव स्टॉर्म वाटर टैंक के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कुछ बरसाती मेंढक हर बार की तरह इस बार भी चुनाव नजदीक देखते हुए आदमपुर में घूम रहे हैं, परंतु आदमपुर की जागरूक जनता को लोग बरगला नहीं सकते, क्योंकि पिछले 56 सालों से आदमपुर व भजनलाल परिवार का जो आपसी भाईचारे व अटूट विश्वास का रिश्ता है, उसकी जड़ें बहुत गहरी हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके का उन पर इतना अहसान है कि अगर वो 8 हजार करोड़ रुपए के काम भी हलके में करवा दें तो भी कम हैं मगर उपचुनाव के बाद जितना उन्हें समय मिला, इस समय में उन्होंने व चौ. कुलदीप बिश्नोई ने हलके के बड़ी मांगों को पूरा करवाने में सफलता पाई है।