असंध, 16 अगस्त (निस)
नरूखेड़ी-दादूपुर बस अड्डे पर स्थित लाडो धाम सेवा समिति की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा व खेलकूद में अव्वल रहने वाली रिया, जसमीत, स्नेहा, रीतिका, तनीषा, तन्नु, मीनू व शिवानी ने तिरंगा फहराया। समिति की तरफ से सभी बेटियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में आस पास के करीब 20 गांवों की बेटियों ने हिस्सा लिया। समिति के चेयरमैन कमांडो गुरमीत नरवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यातिथि के रूप में राजकीय कन्या महाविद्यालय दादूपुर की प्रधानाचार्य अनीता जून व कॉलेज के प्रोफेसर रहे। कार्यक्रम के दौरान शहीद परिवारों, स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ नागरिकों व क्षेत्र के सभी गांवों की शिक्षा एवं खेलों में देश,प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली बेटियों, कोच, माता पिता व समाज के लिए अच्छा काम करने वाले समाजसेवियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।