अरविंद शर्मा / निस
जगाधरी, 16 अगस्त
शुक्रवार को जगाधरी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पदयात्रा निकाली। इसमें उमड़े जनसैलाब से गदगद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आपने भाजपा का काम तमाम कर दिया। उनका जगह-जगह पर जेसीबी से फूल बरसाकर लोगों ने स्वागत किया। जगाधरी विधान सभा क्षेत्र में बुड़िया चौक से नरेंद्र इलेक्ट्रिक चौक तक पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान बीजेपी सरकार हिसाब दो- जवाब दो के नारे गूंजते रहे। हरियाणा में विधान सभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही 34वें हलके में पहुंचे दीपेन्द्र हुड्डा ने चुनाव के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता इस शुभ दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार अब चंद दिनों की मेहमान रह गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल में हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया। हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशा, भ्रष्टाचार, अवैध खनन नॉन स्टॉप तेजी से बढ़ रहे हैं। यही नहीं, प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है जबकि विकास कार्यों पर फुल स्टॉप लगा हुआ है।
इस अवसर पर सांसद अम्बाला वरुण मुलाना ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, विधायक बीएल सैनी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, आदर्शपाल सिंह, सतपाल कौशिक, पूर्व विधायक लहरी सिंह, ललित गुर्जर, डा. राजन शर्मा, दीपचंद, सुधीर मेहता कैथल, रमन त्यागी, मेम सिंह दहिया, पंडित राज कुमार त्यागी,जाकिर हुसैल, नरसिंह पाल, बरखाराम, राजपाल खरकाली, सतीश दताना, सुरेंद्र छिंदा, कृपाल सिंह गिल, सतीश सांगवान भी मौजूद रहे।