यमुनानगर,16 अगस्त (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ़ विजय दहिया ने भाजपा नेताओं की कार्यप्रणाली व उदासीन रवैये के विरुद्ध संयोजक पद एवं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा की यमुनानगर के कुछ नेताओं के अड़ियल रवैया, अलगाववाद नीति एवं जमीनी कार्रवाइयों से अपेक्षित किए जाने वाले व्यवहार से हताश होकर वह अपने पद व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को कर्तव्य पूरक निर्वाह किया। उन्होंने पार्टी में दी गई जिम्मेदारी के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया हैं, साथ ही कहा कि मौजूदा हालात में पार्टी में काम करना संभव नहीं होगा। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जमीनी कार्यकर्ता परेशान है। भाजपा के कार्यक्रम में भी बातचीत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि लगभग प्रत्येक जिले में ऐसी स्थिति है। कुछ लोगों का ऐसा समूह है जो पूरे तंत्र को घेरे हुए रहता है। वह शीर्ष नेतृत्व को अपनी बात नहीं बता पाते । जब मुख्यमंत्री आते हैं तो पुलिस को लिस्ट दी जाती है कि यही लोग मुख्यमंत्री से मिलेंगे, ऐसी स्थिति में भाजपा में रहना उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं। सरकारी कार्यालय में जाते हैं तो वहां भी सुनवाई नहीं होती ऐसे में भाजपा में रहने का कोई औचित्य नहीं है।