बहादुरगढ़, 17 अगस्त (निस)
शहर के भीम राव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित 78वें राजकीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में डॉ. गौरव अग्रवाल को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गन्नौर से विधायक निर्मल रानी ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
डॉ. गौरव अग्रवाल ने एक आयुर्वेदिक दवा विकसित की है जो उच्च रक्त शर्करा को नियंत्रित करती है और इसकी जटिलताओं को दूर करती है। उनकी दवा गैंगरीन रोगियों को अंग-विच्छेदन से बचने और अपनी गतिशीलता वापस पाने में भी मदद करती है। डॉ. अग्रवाल के पास देश ही नहीं विदेश से भी शुगर व गैंगरीन के मरीज आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज कराने आते हैं। उन्हें आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कार व सम्मान मिल चुके हैं। राजकीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर डॉ गौरव अग्रवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से समाज के प्रति सेवा करने का जज्बा और बढ़ता है।