नीलोखेड़ी, 17 अगस्त (निस)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। भाजपा ने युवाओं के सपने को चूर-चूर करने का काम किया है, लेकिन अब भाजपा की विदाई का समय आ गया है। अब जनता बदलाव चाह रही है। वह आज पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस नेता राजिंद्र कल्याण द्वारा आयोजित युवा अधिकार सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राजिंद्र कल्याण पूजम ने सुरजेवाला का स्वागत किया।
सुरजेवाला ने कहा कि इस बार एक अक्तूबर को आजादी के पर्व की तरह मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार जनता एक अक्तूबर को भाजपा के पिछले 10 सालों का बदला लेगी। बिन्द्र मान बल्ला ने कहा कि भाजपा राज में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है। रोजगार हासिल करने के लिए युवा सडक़ो पर मारे-मारे फिर रहा है, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल होगा। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता मतलौड़ा, पूर्व प्रदेश सचिव डा. मुनीश परवेज राणा, भूपेन्द्र लाठर, ईश्वर नैन, अमित गोयल यूनिसपुर, शशिभूषण शर्मा, संजीव शर्मा, नवतेज सिंह, कृष्ण बराना, राजपाल सरपंच अंजनथली, पालाराम गुनियाना, रामपाल अटवाल, बलबीर कल्याण पूजम मौजूद रहे।