करनाल, 17 अगस्त (हप्र)
करनाल इंटरनेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल का गाना लॉन्च किया गया। इसकी शुरुआत शालू मैम ने भाषण से की। मंच संचालन ओम, हिमांशु, जनीत और प्रभजीत ने किया। स्कूल अध्यक्ष कर्नल अरुण दत्ता, प्रधानाचार्या गरिमा शर्मा, उपप्रधानाचार्या मधुबाला और मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल निर्देशक प्रकाश जोशी, जेनेसिस क्लास के निर्देशक जितेंद्र अहलावत और भारत विकास परिषद के सदस्य गौरी दत्ता, आरएस चिकारा, गीता प्रकाश, नवीन सहगल, बिनु सहगल, दिव्या पोपली, एकादशी जोशी, विनीता बाली (ट्रस्टी केन ब्रिज फाउंडेशन) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्कूल अध्यक्ष कर्नल अरुण दत्ता ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। स्कूल अध्यक्ष कर्नल अरुण दत्त ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया।