दिनेश कुमार सैनी/निस
लाडवा, 17 अगस्त
हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के तहत कांग्रेस नेता व सांसद दीपेेद्र हुड्डा शनिवार को 36वें हलके लाडवा में पहुंचे और विधानसभा क्षेत्र के रामकुंडी, मेन बाजार, सराफा बाजार, हिनोरी चौक, अंबेडकर चौक, रामकुंडी लाडवा तक पदयात्रा की। चुनाव की घोषणा का लाडवा में असर दिखा और पदयात्रा में भारी भीड़ जुटी।
कार्यक्रम का आयोजन हलका लाडवा के विधायक मेवा सिंह द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में मेवा सिहं नेतृत्व में हजारों लोगों ने भाग लिया। दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और 2 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा 36 बिरादरी के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस मौके विधायक मेवा सिंह, विधायक रामकरण काला, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व सांसद कैलासों सैनी, पूर्व विधायक लहरी सिंह, प्रो. वीरेंद्र, दिव्यांशु बुद्धिराजा, जयदीप धनखड़, राकेश कंबोज यूथ कांग्रेस, सेवा दल, महिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।