रोहतक, 17 अगस्त (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुनो नहरों की पुकार मिशन टीम से मिलकर टीम द्वारा नहरों के जल की शुद्धता और स्वच्छता के लिए किये जा रहे कार्यों की जोरदार प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में घटते जल स्रोतों के कारण नहरों के जल का पेयजल के रूप में महत्व आज के समय बहुत ज्यादा है। उन्होंने आमजन से भी अपील की आज के समय विश्व स्तर पर पेयजल का बड़ा संकट नजर आ रहा है, इसलिए नहरों और नदियों के जल को शुद्ध, पवित्र और प्रदूषण मुक्त रखना सभी का परम कर्तव्य हैं और हम सबको अगली पीढ़ी के लिए जल स्रोतों को सुरक्षित रखना चाहिए। मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह व सरंक्षक दीपक छात्रा ने पूर्व सीएम हुड्डा को बताया कि नहरों के जल की शुद्धता के लिए इस जन चेतना के मिशन को लगातार चलाते हुए तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। प्रतिदिन नहरों पर खड़े होकर लोग नहरों में कुछ भी सामान प्रवाहित न करने की अपील करते हैं। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाता है कि किसी भी प्रकार से किसी कि आस्था भी प्रभावित न हो और पानी भी प्रदूषित न हो। पूर्व सीएम हुड्डा ने टीम के इस कार्य की जमकर सराहना की। इस अवसर पर मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा, डॉ रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, सतबीर छिकारा, वेदपाल नैन, राजवीर मलिक, स्वीटी मलिक, रविंद्र मलिक, साहब सिंह धामड, रणबीर मलिक, करण सिंह अहलावत, डॉ शमशेर धनखड़, अशोक मलिक, डॉ. वेद प्रकाश श्योराण, कदम सिंह अहलावत, मीनू सिंह, मिथिलेश हुड्डा, प्रोमिला चौधरी, हार्दिक हुडा, राजेश नरवाल, कैप्टन जगबीर मलिक, प्रयास अहलावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।