रेवाड़ी, 17 अगस्त (हप्र)
विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही पार्टी नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए हैं। शनिवार को कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव माजरा गुरदास, भूड़ला व बाम्बड़ आदि गांवों का दौरा किया और चुनावों में कांग्रेस को जिताने की अपील की।
एक सभा में कै. अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है और चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 10 वर्ष के शासनकाल में किए गए कार्य और भाजपा के 10 वर्ष के शासनकाल में किए गए कार्य को देखते हुए जनता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेरिट के आधार पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा तो 70 से ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी। यादव ने कहा कि पिछले 5 साल में विधायक रहते हुए चिरंजीव राव ने विधायक कोटे का पाई-पाई विधानसभा में लगा दिया है। लेकिन बड़े दुख की बात है कि भाजपा सरकार ने रेवाड़ी के साथ भेदभाव किया और कोई भी बड़ी परियोजना नहीं दी। आज भी रेवाड़ी व धारूहेड़ा के नये बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है। तत्पश्चात वे गांव फिदेड़ी में दिवंगत गौरक्षक सोनू सरपंच के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोनू की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।