नयी दिल्ली, 18 अगस्त (एजेंसी)
भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की बातचीत सोमवार से सिडनी में शुरू करेंगे। इस बातचीत में दोनों पक्षों के बीच समझौते से जुड़े कई मुद्दों पर सहमति बनने की उम्मीद है। दोनों देश पहले ही एक अंतरिम समझौता लागू कर चुके हैं और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) के तहत इसका दायरा बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के मुख्य वार्ताकार सोमवार से सिडनी में 10वें दौर की बातचीत शुरू करेंगे। यह बातचीत 22 अगस्त तक होनी है। उन्होंने कहा, ‘बातचीत के इस दौर में 10 से अधिक क्षेत्रों पर सहमति बनने की उम्मीद है।’