नयी दिल्ली (एजेंसी) : सुप्रीम कोर्ट कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की जमानत याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। न्यायालय ने 12 अगस्त को कविता की जमानत याचिकाओं पर सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा था। कोर्ट ने उक्त मामलों में कविता को जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली हाईकोर्ट के एक जुलाई के फैसले के खिलाफ बीआरएस नेता की याचिकाओं को सुनने पर सहमति जताई। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ उनकी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।